बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बस्ती जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी यहां कर्मा देवी ग्रुप के 15वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे सीएम योगी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कर्मा देवी महाविद्यालय परिसर में उतरेगा। वे करीब 1 घंटे तक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति और कर्मा देवी ग्रुप के डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री के आगमन पर अपना आभार व्यक्त किया है।
जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए मुस्तैद हैं।
कर्मा देवी ग्रुप का 15वां स्थापना दिवस
कर्मा देवी ग्रुप का यह 15वां स्थापना दिवस जिले के लिए खास आयोजन माना जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति से इसे और अधिक खास बनाया गया है।
इस कार्यक्रम को जिले में विकास और उत्साह का प्रतीक माना जा रहा है।