जैतपुर। बुधवार को जैतपुर के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। तेज रफ्तार कैंटर और मैजिक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कई लोगों की जान चली गई।
हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।
हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर
घटनास्थल पर पहुंचने वालों की रूह कांप गई। सड़क पर लाशें बिखरी थीं, वाहन गड्ढे में पलटे हुए थे और घायलों की चीख-पुकार दिल दहला रही थी।
ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू किया और मैजिक से घायलों को खींचकर बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा भयावह दृश्य उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
ग्रामीणों ने पहले मैजिक को सीधा करने की कोशिश की, लेकिन वाहन इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था कि यह संभव नहीं हो पाया।
अंततः मिलकर उन्होंने मैजिक के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्भाग्यवश, चार लोग पहले ही दम तोड़ चुके थे। बाकी गंभीर घायलों ने भी कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।
तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
प्रत्यक्षदर्शी बंटी ने बताया, “हम लोग यहां काम कर रहे थे। सिकंदराराऊ की ओर से कैंटर आ रहा था और सामने से मैजिक। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी।
जोरदार टक्कर के बाद धड़ाम की आवाज सुनाई दी। पलटकर देखा तो सब कुछ बिखरा हुआ था। कैंटर और मैजिक सड़क किनारे गड्ढे में पलटे हुए थे।”
चीख-पुकार और अपनों की तलाश
हादसे के बाद घायलों की हालत बेहद दयनीय थी। मदद के लिए चीख रहे लोग दर्द भूलकर अपने अपनों को तलाश रहे थे। ग्रामीणों ने हरसंभव कोशिश की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।
प्रशासन पर सवाल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है और सड़क सुरक्षा के उपायों पर गंभीर सोचने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।