Saturday , January 4 2025
दो पक्षों में मारपीट

भदोइया में दो पक्षों में मारपीट, पति-पत्नी घायल, गोली चलने की अफवाह पर पुलिस ने दी सफाई

हरदोई। थाना हरियावां क्षेत्र के भदेउरा गांव में बुधवार देर शाम आटा चक्की पर हुए विवाद ने दो पक्षों के बीच हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान मारपीट में एक पक्ष के पति-पत्नी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

वहीं, घटना के दौरान गोली चलने की अफवाह फैली, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में इसे खारिज कर दिया।

जानकारी के अनुसार, विनोद पुत्र रामराज और अजय पुत्र रामसागर के बीच आटा चक्की पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने घर आकर दोबारा मारपीट शुरू कर दी। इस झगड़े में रामनरेश गुप्ता और उनकी पत्नी ऊषा देवी घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि घटना की जांच में गोली चलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

रिपोर्ट: संतोष तिवारी

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com