Friday , January 3 2025
डिजिटल-अरेस्ट

दिल्ली: फर्जी ईडी अफसर बनकर 19 करोड़ की ठगी, बुजुर्ग को बनाया शिकार

नई दिल्ली: राजधानी में ठगी का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। 65 वर्षीय अरुण कुमार जैन नामक बुजुर्ग से 19 करोड़ रुपए की ठगी की गई।

आरोपी खुद को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का अधिकारी बताकर उन्हें अपने जाल में फंसा गए।

कैसे रची गई ठगी की साजिश?

आरोपियों ने बुजुर्ग को ऑनलाइन निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। जब पीड़ित ने रकम निवेश करने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी दी और उन्हें अपनी योजना के तहत 19 करोड़ रुपए देने पर मजबूर कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू की और अहमदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

सावधानी की अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे झांसे में न आएं और किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा निवेश या गिरफ्तारी की धमकी मिलने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।

यह मामला डिजिटल ठगी के बढ़ते खतरों को उजागर करता है और सतर्कता बरतने की आवश्यकता को दर्शाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com