Sunday , December 15 2024
• उत्तर प्रदेश चिकित्सा अधिकारी, Uttar Pradesh Medical Officers, • सीएमओ तबादला, CMO Transfer, • डॉ सुनील तेवतिया, Dr. Sunil Tevatia, • डॉ सुरेंद्र कुमार, Dr. Surendra Kumar, • यूपी स्वास्थ्य विभाग, UP Health Department, • स्वास्थ्य अधिकारी, Health Officers, • यूपी सीएमओ, UP CMO, • स्वास्थ्य सेवाएं, Health Services, • यूपी चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, UP Medical Officers Transfer, • डॉ अशोक कुमार सीएमओ, Dr. Ashok Kumar CMO, • डॉ अरुण कुमार प्रयागराज सीएमओ, Dr. Arun Kumar Prayagraj CMO, • स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल, Changes in Health Department, • सीएमओ का कार्यभार, CMO Assignment,
यूपी चिकित्सा अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बड़े फेरबदल, 9 अफसरों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े फेरबदल करते हुए 9 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 5 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) शामिल हैं।

तबादला किए गए अधिकारियों में डॉ. सुनील तेवतिया को मुजफ्फरनगर का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है। वहीं, डॉ. सुरेंद्र कुमार को औरैया, डॉ. अशोक कुमार को श्रावस्ती, डॉ. अरुण कुमार को प्रयागराज और डॉ. हरि दत्त नेमी को कानपुर का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है।

इन तबादलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। विभाग का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके और हर जिले में जिम्मेदार और अनुभवी अधिकारियों द्वारा बेहतर प्रशासन चलाया जा सके।

यह बदलाव स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगा, जिससे जनता को बेहतर उपचार मिल सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com