Thursday , February 20 2025
तफ़्तीश में जुटी पुलिस

सड़क पर मचा हड़कंप: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, घसीटते हुए दूर ले गया

गौरीगंज, अमेठी। गौरीगंज कोतवाली स्थित रेलवे स्टेशन चौराहा पर शनिवार/रविवार की बीती रात लगभग 12: 30 बजे सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने अपाचे सवार दो युवकों को रौंद दिया जिससे बाइक चालक को 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए बाइक सहित ले गया और दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक का शो छत विच हालत में सड़क पर पड़ा था।
हादसे में एक गंभीर रूप से घायल पटरी किनारे मरणासन्न पड़ा था। सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि अज्ञात वाहन ने अपाचे बाइक सवारों को घसीटते हुए 200 मीटर दूर तक ले गया, जिससे बाइक चालक सुनील (27) का धड़ से अलग होकर शव बीच सड़क में क्षति विक्षत हो गया ।

अपाचे बाइक का नंबर एपी 72 7810 है। हादसे की जानकारी अमेठी से रायबरेली जा रहे राहगीर अमित सिंह, कपिल मिश्रा प्रांशु , संजय पांडेय और बीपी सिंह ने डायल 112 पर दी। सड़क पर शव क्षत विक्षत को देखा तो अमेठी से वापस रायबरेली जा रहे थे कि रस्ते में हादसा देख काफी देर तक मदद के लिए रुके थे। दर्दनाक दुर्घटना देख लोग रुके और सहम भी गए थे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गौरीगंज थाना के उप निरीक्षक सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल दिनकर सिंह ने लोगों की मदद से गंभीर घायल को सड़क के किनारे पटरी से उठाकर वाहन में लादकर जिला अस्पताल इमरजेंसी ले गए। मृतक की शिनाख्त मृतक के साथी हरिशंकर ने मौके पर पहुंचा और बताया कि सुनील 27 वर्ष का शव पड़ा है जो बहराइच का बताया है।

सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक सुनील गौरीगंज में वेलस्पन कंपनी के गेस्ट हाउस में कुक का काम करता था। सूचना मिलते ही वेलस्पन कंपनी के मैनेजर मोहम्मद मेराज भी मौके पर पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि सुनील रात को बहराइच अपने घर के लिए रेलवे स्टेशन के लिए निकला था, उसके साथ सड़क हादसा हुआ। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अज्ञात वाहन की तलाश में चौराहे पर लगे सीसी कैमरे से पुलिस फुटेज साक्ष्य जुटाने में जुटी है। लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने चौराहा अत्यंत दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है जहां आए दिन बेकसूर मौत के मुंह में चले जाते हैं।

रिपोर्ट: बीपी सिंह

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com