“उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। आबकारी विभाग ने नए आदेश जारी किए”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान शराब की बिक्री के समय में बदलाव किया गया है। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।

आदेश के मुताबिक, क्रिसमस (25 दिसंबर) और नववर्ष के मौके पर बढ़ी मांग और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आम दिनों में शराब की दुकानों का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होता है, लेकिन विशेष अवसरों पर एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है।
इस फैसले का उद्देश्य जश्न के दौरान व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचना है। वहीं, प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि दुकानदार अधिकृत समय का पालन सुनिश्चित करें और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal