Monday , December 16 2024
उत्तर प्रदेश शराब दुकानें, यूपी शराब समय, क्रिसमस पर शराब दुकानें, नववर्ष पर शराब समय, आबकारी विभाग आदेश, Uttar Pradesh liquor shops, UP liquor timing, Christmas liquor sales, New Year liquor timing, excise department order, यूपी में शराब दुकानें, क्रिसमस शराब बिक्री, नए साल पर शराब, यूपी शराब समय बदलाव, आबकारी आदेश, liquor shops in UP, Christmas liquor sale, New Year liquor stores, UP liquor time change, excise order update,
शराब की बिक्री के समय में बदलाव

नए साल के जश्न में यूपी में शराब की दुकानों का समय बढ़ा, जानिए कब तक खुलेंगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान शराब की बिक्री के समय में बदलाव किया गया है। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।

आदेश के मुताबिक, क्रिसमस (25 दिसंबर) और नववर्ष के मौके पर बढ़ी मांग और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आम दिनों में शराब की दुकानों का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होता है, लेकिन विशेष अवसरों पर एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है।

इस फैसले का उद्देश्य जश्न के दौरान व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचना है। वहीं, प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि दुकानदार अधिकृत समय का पालन सुनिश्चित करें और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com