“ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में गोंड समुदाय के छात्रों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर गोंड जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। ज्ञापन में शासनादेश के अनुपालन की मांग की गई।”
बलिया। जिले में गोंड समुदाय के छात्रों और युवाओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में गोंड समुदाय ने “शासनादेश का अनुपालन करो, गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो” के नारे लगाए।
मनोज शाह ने बताया कि 2 दिसंबर 2024 को लखनऊ से विशेष सचिव का शासनादेश जारी हुआ था, जिसमें गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात की गई थी। हालांकि, यह शासनादेश तहसीलदार और लेखपाल द्वारा लागू नहीं किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने पर भी कई बार आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाते हैं, जिससे गोंड समुदाय के छात्रों को शैक्षिक और सरकारी नौकरियों के लिए फार्म भरने में परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें :फतेहपुर: हत्या का खुलासा, प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट
गोंड समुदाय के छात्रों और युवाओं ने एकजुट होकर कहा कि अगर शासनादेश का अनुपालन नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। यह धरना प्रदर्शन बलिया मॉडल तहसील पर किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी तहसील तथा जिला प्रशासन की होगी।
इस आंदोलन को गोंगपा ने भी समर्थन दिया। इस अवसर पर दादा छीतेश्वर गोंड, संजय गोंड, कन्हैया गोंड, रंजीत गोंड सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal