Wednesday , February 19 2025
Fatehpur, murder revealed, lover killed her, girlfriend murdered, Fatehpur Police, breaking news, big news, UP Police, uncle arrested, weapon recovered,
गिरफ्तार हुआ प्रेमी का चाचा

फतेहपुर: हत्या का खुलासा, प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट

फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रामनगरकौहन गांव में प्रेम संबंधों की खौफनाक कहानी सामने आई है। कई सालों से प्रेम में बंधे एक जोड़े की कहानी बेवफाई के चलते खून और आत्महत्या में बदल गई।

गांव के ही युवक आशू और युवती गौरी के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। लेकिन हाल ही में आशू को पता चला कि गौरी का किसी अन्य युवक से भी रिश्ता है। इस बात ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी। गुस्से और नाराजगी के चलते आशू ने गौरी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गौरी की हत्या के बाद आशू ने खुद भी आत्महत्या कर ली।इससे पहले उसने अपने घरवालों को इस घटना की जानकारी दी थी। घटना की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहे और मोबाइल फोन को बरामद किया है। वहीं, सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में आशू के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने हत्या के पीछे प्रेमिका गौरी की बेवफाई और उससे जुड़ी नाराजगी को मुख्य वजह बताया है। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आशू और गौरी का प्रेम संबंध लंबे समय से चर्चा का विषय था, लेकिन इस तरह के अंत की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है। हमने हत्या और आत्महत्या से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की है। घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com