“यूपी के फतेहपुर जिले में कुछ दिनों पूर्व एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी थी। बता दें कि प्रेमी ने उसे बेवफाई के कारण मौत के घाट उतार दिया था। मामला विस्तार से पढ़ें।”
फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रामनगरकौहन गांव में प्रेम संबंधों की खौफनाक कहानी सामने आई है। कई सालों से प्रेम में बंधे एक जोड़े की कहानी बेवफाई के चलते खून और आत्महत्या में बदल गई।
गांव के ही युवक आशू और युवती गौरी के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। लेकिन हाल ही में आशू को पता चला कि गौरी का किसी अन्य युवक से भी रिश्ता है। इस बात ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी। गुस्से और नाराजगी के चलते आशू ने गौरी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गौरी की हत्या के बाद आशू ने खुद भी आत्महत्या कर ली।इससे पहले उसने अपने घरवालों को इस घटना की जानकारी दी थी। घटना की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहे और मोबाइल फोन को बरामद किया है। वहीं, सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में आशू के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें :बलिया: रेलवे स्टेशन पर चक्काजाम करने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका
पुलिस ने हत्या के पीछे प्रेमिका गौरी की बेवफाई और उससे जुड़ी नाराजगी को मुख्य वजह बताया है। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आशू और गौरी का प्रेम संबंध लंबे समय से चर्चा का विषय था, लेकिन इस तरह के अंत की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है। हमने हत्या और आत्महत्या से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की है। घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।