Wednesday , December 18 2024
गोंड जनजाति आंदोलन, Gond tribe movement, गोंड प्रमाण पत्र, Gond certificate protest, गोंडवाना छात्र प्रदर्शन, Gondwana students protest, बलिया गोंड आंदोलन, Ballia Gond protest, गोंड जाति प्रमाण पत्र मांग, Demand for Gond tribe certificate, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र आंदोलन, Scheduled tribe certificate protest, गोंड समुदाय कलेक्ट्रेट प्रदर्शन, Gond community protest at collectorate,
प्रदर्शन करते छात्र व अन्य

गोंड जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन

    बलिया। जिले में गोंड समुदाय के छात्रों और युवाओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में गोंड समुदाय ने “शासनादेश का अनुपालन करो, गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो” के नारे लगाए।

    मनोज शाह ने बताया कि 2 दिसंबर 2024 को लखनऊ से विशेष सचिव का शासनादेश जारी हुआ था, जिसमें गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात की गई थी। हालांकि, यह शासनादेश तहसीलदार और लेखपाल द्वारा लागू नहीं किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने पर भी कई बार आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाते हैं, जिससे गोंड समुदाय के छात्रों को शैक्षिक और सरकारी नौकरियों के लिए फार्म भरने में परेशानी हो रही है।

    गोंड समुदाय के छात्रों और युवाओं ने एकजुट होकर कहा कि अगर शासनादेश का अनुपालन नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। यह धरना प्रदर्शन बलिया मॉडल तहसील पर किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी तहसील तथा जिला प्रशासन की होगी।

    इस आंदोलन को गोंगपा ने भी समर्थन दिया। इस अवसर पर दादा छीतेश्वर गोंड, संजय गोंड, कन्हैया गोंड, रंजीत गोंड सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

    E-Paper

    Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com