Wednesday , December 18 2024
अल्पसंख्यक अधिकार, Minority Rights, दानिश आज़ाद, Danish Azad, शिक्षा योजना, Education Schemes, रोजगार के अवसर, Employment for Minority, अल्पसंख्यकों के लिए सरकारी योजनाएं, Government schemes for minorities, सामाजिक सशक्तिकरण, Social Empowerment, अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा, Security for minorities, समानता की दिशा में कदम, Steps towards equality,
मंत्री दानिश आजाद अंसारी

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस: मंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी

लखनऊ। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर कहा कि यह दिन हमारे देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों और कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि भारत एक बहु-सांस्कृतिक और बहु-धार्मिक देश है, जिसमें विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के लोग शांतिपूर्वक रहते हैं और हमारे संविधान ने सभी नागरिकों को समानता, समान अवसर और सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिया है।

दानिश अंसारी ने पूर्व सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदायों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेलने का काम करती थीं। लेकिन अब केंद्र और प्रदेश की सरकार अल्पसंख्यक समुदायों को समान शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।

अलपसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच और सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है। अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com