Thursday , December 19 2024
महिला सांसद पर राहुल गांधी का व्यवहार, फान्गनॉन कोन्याक शिकायत, संसद में धक्का-मुक्की, भाजपा सांसदों के खिलाफ राहुल गांधी, संसद में महिला सांसदों का अपमान, राहुल गांधी BJP MPs dispute, संसद में हंगामा कारण, BJP MPs घायल अस्पताल, मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी चोट, विपक्ष और भाजपा सांसदों के बीच विवाद,
नगालैंड की बीजेपी सांसद

संसद हंगामा: नगालैंड की भाजपा सांसद ने राहुल पर लगाया बड़ा आरोप, जानें?

नई दिल्ली: नगालैंड की भाजपा सांसद फान्गनॉन कोन्याक ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब वह अन्य सांसदों के साथ संसद के मकर द्वार के पास प्रदर्शन कर रही थीं, तो राहुल गांधी उनके बहुत करीब आए और चिल्लाने लगे। कोन्याक ने कहा कि राहुल गांधी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई। सांसद ने इस मामले को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत की है और कहा कि “आज जो कुछ हुआ, वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए।”

इससे पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने संसद परिसर में राहुल गांधी के आचरण की निंदा की और उन पर महिला भाजपा सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग का आरोप लगाया। भाजपा ने उनसे माफी की मांग की है।

गुरुवार को संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के बीच झड़प हो गई, जिसमें भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। घायल सांसदों में ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत शामिल हैं। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. अजय शुक्ला, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सारंगी को सिर में गहरी चोट लगी थी और उनका रक्तचाप बढ़ गया था। वहीं, राजपूत को भी सिर में चोट आई थी और वह बेहोश हो गए थे, लेकिन बाद में होश में आ गए।

झड़प के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। पहले दोपहर दो बजे तक और फिर बाद में पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित की गई। इस घटनाक्रम ने संसद में खलबली मचा दी है और इस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी निंदा और आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com