Friday , December 20 2024
केजरीवाल का नीतीश को पत्र, चंद्रबाबू को केजरीवाल का संदेश, अमित शाह अंबेडकर विवाद, BJP और बाबासाहेब पर टिप्पणी, संविधान की रक्षा, AAP का बीजेपी विरोध, Kejriwal Letter to Nitish, Chandrababu Naidu Kejriwal Message, Amit Shah Ambedkar Comment, BJP Ambedkar Controversy, Constitution Protection Appeal, AAP Against BJP, केजरीवाल ने लिखा पत्र, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से अपील, अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी, संविधान बचाने की मांग, AAP का अभियान, Kejriwal Wrote Letter, Nitish Kumar Chandrababu Naidu Appeal, Amit Shah Ambedkar Remarks, Call to Save Constitution, AAP Campaign,
केजरीवाल ने लिखा पत्र

‘BJP बाबासाहेब के विचारों का अपमान करती है’: केजरीवाल का नीतीश-नायडू को संदेश

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर BJP के गृहमंत्री अमित शाह की बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी की निंदा की है।

केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा, “अमित शाह का यह बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि BJP की बाबासाहेब और संविधान के प्रति सोच को भी उजागर करता है। यह देशभर में करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है।”

AAP प्रमुख ने दोनों मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वे BJP का समर्थन न करें और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा, “यह समय संविधान और बाबा साहब के विचारों की रक्षा के लिए खड़ा होने का है। बीजेपी लगातार उनके मूल्यों का अपमान कर रही है।”

अमित शाह का बयान और विवाद
गौरतलब है कि राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने बीआर अंबेडकर पर कुछ टिप्पणियां की थीं, जिसे विपक्षी दलों ने अपमानजनक बताया। इसे लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए हैं।

केजरीवाल का रुख
AAP ने इस मुद्दे को लेकर देशभर में अभियान चलाने की योजना बनाई है। पार्टी ने बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों और संविधान को बचाने के लिए व्यापक जनजागरण अभियान की घोषणा की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com