Friday , August 1 2025
रायबरेली एम्स

प्रयागराज में महाकुंभ-2025 में पहली बार रायबरेली एम्स संचालित करेगा मिनी एम्स

रायबरेली। महाकुंभ- 2025 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मुंशीगंज रायबरेली की ओर से पहली बार इतने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

प्रयागराज में महाकुंभ-2025 में पहली बार मिनी एम्स संचालित होगा। रायबरेली एम्स प्रशासन 10 बेड के अस्थायी आईसीयू, ओपीडी, जांच और मरीजों की भर्ती करने के लिए वार्ड की व्यवस्था की तैयारी में जुट गया है।

जनवरी 2025 के पहले सप्ताह महाकुंभ मेला परिसर में मिनी एम्स में श्रद्धालुओं को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। प्रयोगशाला (लैब) में अत्याधुनिक मशीनों से ब्लड सहित अन्य जांचें होंगी। को को -नोडल ऑफिसर डॉक्टर धनेश्वर लैब की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसके लिए 50-50 स्टॉफ का रोस्टर बनाकर करीब 150 स्वास्थ्यकर्मी, जिनमें डॉक्टर, नर्सिंग ऑफीसर आदि की ड्यूटी लगा दी गई है। महाकुंभ मेला परिसर में ही मेला प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी। प्रयागराज के महाकुंभ में एम्स की ओर से विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

इसके लिए डॉक्टरों, फैकल्टी व अन्य स्टॉफ की डयूटी लगा दी गई है। जनवरी के पहले सप्ताह से विशेषज्ञ सेवाएं मेला परिसर में शुरू कर दी जाएगी। 23 दिसंबर को प्रयागराज टीम जाएगी। एम्स के वरिष्ठ डॉ. सुयश सिंह को एम्स की ओर से महाकुंभ नोडल अधिकारी एम्स मेला प्रभारी बनाया गया है।

जरूर पड़ने पर महाकुंभ में और अधिक डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी

महाकुंभ के दौरान गंभीर मरीजों को इलाज के लिए एम्स भी लाया जा सकेगा

एम्स रायबरेली के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद राजवंशी के दिशा निर्देशन उनके कुशल नेतृत्व में महाकुंभ 2025 में एम्स की ओर से यह सारी व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एम्स दिल्ली और एम्स रायबरेली को डिसास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है। जिसमें कुंभ मेला में सभी स्टाफ को हेल्थ से रिलेटेड इश्यूज और अगर कोई आपदा आई तो कैसे मेडिकल मैनेजमेंट करना है जैसे सीपीआर, ट्रायज के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है।

एम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक, एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे महाकुंभ मेला 2025 के दौरान एम्स रायबरेली अलर्ट मोड पर रहेगा। उन्होंने बताया की जरूरत पड़ने पर और स्टाफ भी भेजे जाएंगे या गंभीर मरीजों को एम्स रायबरेली भी लाया जाएगा।

एम्स महाकुंभ मेला नोडल अधिकारी एवं मेला प्रभारी डॉ सुयश सिंह महाकुंभ 2025 में मिनी एम्स संचालित करने की तैयारियों के लिए युद्ध स्तर पर जुट गए हैं।

रिपोर्ट : रायबरेली से बीपी सिंह

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com