Saturday , December 21 2024
EV गाड़ियों पर GST, यूज्ड EV टैक्स फ्री, नया EV GST 5%, कंपनियों पर 18% GST, निर्मला सीतारमण EV बयान, इलेक्ट्रिक वाहन टैक्स नियम, EV GST rules, used EV tax-free, new EV 5% GST, companies 18% GST, Nirmala Sitharaman EV announcement, electric vehicle tax policy, EV गाड़ियों का GST नियम, यूज्ड इलेक्ट्रिक वाहन टैक्स, नया EV टैक्स 5%, कंपनियों पर EV GST 18%, EV GST policy, used electric vehicle tax, new EV 5% GST, companies 18% EV GST,
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री का बड़ा बयान: यूज्ड EV पर ग्राहकों के लिए GST फ्री

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर GST को लेकर उपभोक्ताओं और व्यवसायों के बीच जारी भ्रम को दूर करते हुए नए नियमों की घोषणा की है।

अगर आप नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते हैं, तो आपको केवल 5% GST देना होगा। यह सरकार का पर्यावरण अनुकूल तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया कदम है।

यदि कोई ग्राहक एक पुराना (यूज्ड) EV खरीदता है, तो उसे कोई GST नहीं देना होगा। यह निर्णय EV को पुनः उपयोग में लाने और उपभोक्ताओं के बीच इसे सुलभ बनाने के लिए लिया गया है।

यदि कोई कंपनी यूज्ड EV की खरीद या बिक्री करती है, तो उसे 18% GST देना होगा। यह नियम पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की तरह कंपनियों पर लागू किया जाएगा।

यह नियम EV गाड़ियों को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सरकार की पहल का हिस्सा है। उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ कंपनियों के लिए स्पष्ट कर प्रणाली स्थापित की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com