“हरदोई की एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पर राजस्व न्यायालय की पत्रावलियों में छेड़छाड़ का आरोप, निलंबन की प्रक्रिया शुरू। लखनऊ कमिश्नर करेंगे मामले की जांच, दोषी पाए जाने पर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई संभव।”
हरदोई। जिले के सण्डीला में तैनात एसडीएम डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिले की पीसीएस अधिकारी को राजस्व न्यायालय के मुकदमों की पत्रावलियों में छेड़छाड़ करने के लिए दोषी पाया गया है। इसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
कमिश्नर लखनऊ, आईएएस रोशन जैकब को इस मामले की जांच सौपी गई है। जिलाधिकारी हरदोई, मंगला प्रसाद सिंह ने अपनी रिपोर्ट में एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है। डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव का आडियो भी वायरल हो चुका था जब वह एसडीएम सवायजपुर में तैनात थीं, जो विवादों का कारण बना।
नियुक्ति विभाग ने उन पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के तहत जांच की सिफारिश की है। इस जांच में अगर डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव दोषी पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है। वर्तमान में वह हरदोई के सण्डीला तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें :रायबरेली: हिंदी के इस महान साहित्यकार को दी श्रद्धांजलि,जानें…
सवाल यह है कि क्या डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही के बाद शासन और प्रशासन की छवि पर असर पड़ेगा? यह जांच के परिणामों पर निर्भर करेगा। डीएम हरदोई को आदेश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर आरोप पत्र और सुबूत उपलब्ध कराए जाएं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal