Friday , January 3 2025
अमित शाह बयान विवाद, BSP प्रदर्शन, डॉ. अंबेडकर अपमान, मायावती विरोध प्रदर्शन, 24 दिसंबर BSP आंदोलन, बाबा साहब का अनादर, BSP देशव्यापी प्रदर्शन, Amit Shah statement controversy, BSP protest, Dr. Ambedkar disrespect, Mayawati protest announcement, 24 December BSP agitation, Baba Saheb insult, BSP nationwide protest, अमित शाह विवाद, BSP प्रदर्शन एलान, मायावती का बयान, डॉ. अंबेडकर अपमान, देशव्यापी आंदोलन BSP, बाबा साहब का सम्मान, Amit Shah controversy, BSP protest announcement, Mayawati's statement, Dr. Ambedkar disrespect, BSP nationwide agitation, Baba Saheb's honor,
BSP 24 दिसंबर को पूरे देश में करेगी विरोध-प्रदर्शन

अमित शाह के बयान पर बिफरी BSP, 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान

लखनऊ। डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

BSP प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “अमित शाह ने बाबा साहब का अनादर करके करोड़ों लोगों के दिलों को आहत किया है। यह अस्वीकार्य है।” उन्होंने शाह से बयान वापस लेकर माफी मांगने की मांग की थी, लेकिन अभी तक गृह मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मायावती ने कहा कि अगर अमित शाह ने माफी नहीं मांगी, तो BSP 24 दिसंबर को पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन करेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। इस आंदोलन को लेकर BSP ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और इसे दलित समाज का अपमान बताया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि BSP का यह कदम आगामी चुनावों में दलित समाज को एकजुट करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। विरोध-प्रदर्शन के जरिए पार्टी एक बार फिर से अपने राजनीतिक आधार को मजबूत करना चाहती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com