Thursday , February 20 2025
ओपी राजभर का बयान, कांग्रेस का विरोध, डॉ. अंबेडकर और कांग्रेस, दलित राजनीति, पिछड़ों के अधिकार, सुभासपा प्रमुख बयान, योगी सरकार मंत्री बयान, OP Rajbhar statement, Congress criticism, Ambedkar vs Congress, Dalit politics in India, backward class rights, BJP and Congress debate, Yogi government minister, ओपी राजभर कांग्रेस विरोध, डॉ. अंबेडकर की राजनीति, दलित और पिछड़े वर्ग, बाबा साहेब और कांग्रेस संघर्ष, OP Rajbhar criticizes Congress, Ambedkar's politics, Dalit and backward class, Ambedkar vs Congress debate,
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर

ओपी राजभर का तीखा हमला: ‘अंबेडकर के हर प्रयास में कांग्रेस ने बाधा डाली’

लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही डॉ. भीमराव अंबेडकर का विरोध किया है। राजभर के मुताबिक, बाबा साहेब ने जब भी पिछड़ों, दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, कांग्रेस हमेशा उनके खिलाफ खड़ी रही।

“जब बाबा साहेब ने दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संविधान का निर्माण किया, तो कांग्रेस ने उनकी राह में रुकावटें पैदा कीं। कांग्रेस का उद्देश्य केवल वोट बैंक की राजनीति करना रहा है।”

राजभर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को संविधान सभा में जगह देने के लिए कांग्रेस तैयार नहीं थी। यह केवल शोषित और दलित वर्ग के दबाव का परिणाम था कि उन्हें संविधान निर्माण समिति में शामिल किया गया।

ओपी राजभर का यह बयान उस समय आया है जब देश में दलित और पिछड़े वर्ग की राजनीति अपने चरम पर है। भाजपा और उसके सहयोगी दल कांग्रेस पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि उसने केवल दलित और पिछड़े वर्ग का इस्तेमाल किया है।

राजभर का यह बयान भाजपा के दलित और पिछड़े वर्ग के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com