“”डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान से नाराज BSP ने 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया। मायावती ने इसे बाबा साहब का अपमान करार दिया।”
लखनऊ। डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
मायावती का तीखा बयान
BSP प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “अमित शाह ने बाबा साहब का अनादर करके करोड़ों लोगों के दिलों को आहत किया है। यह अस्वीकार्य है।” उन्होंने शाह से बयान वापस लेकर माफी मांगने की मांग की थी, लेकिन अभी तक गृह मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन
मायावती ने कहा कि अगर अमित शाह ने माफी नहीं मांगी, तो BSP 24 दिसंबर को पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन करेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। इस आंदोलन को लेकर BSP ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और इसे दलित समाज का अपमान बताया है।
BSP का रणनीतिक कदम
विशेषज्ञों का मानना है कि BSP का यह कदम आगामी चुनावों में दलित समाज को एकजुट करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। विरोध-प्रदर्शन के जरिए पार्टी एक बार फिर से अपने राजनीतिक आधार को मजबूत करना चाहती है।
ताजा खबरों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए जुड़े रहें “विश्ववार्ता” के साथ। विशेष रिपोर्ट्स और विस्तृत जानकारियों के लिए पढ़ते रहें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal