कानपुर: गोवा से हनीमून मनाकर लौटे एक युवक की घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। 12 दिन पहले शादी करने वाले आकाश सिंह (32) का शव शनिवार सुबह उनके सदानंदनगर स्थित घर में मिला।
आकाश की पत्नी सोनाली मायके लखनऊ में रुकी हुई थी, जबकि आकाश शुक्रवार रात अकेले कानपुर लौट आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
आकाश सिंह, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, शादी के बाद पत्नी सोनाली के साथ गोवा घूमने गया था। शुक्रवार को दोनों गोवा से लौटे, लेकिन सोनाली अपने मायके लखनऊ में रुक गई, जबकि आकाश कानपुर स्थित अपने घर चला आया। शनिवार दोपहर को आकाश का एक दोस्त उससे मिलने घर पहुंचा।
गेट खोलकर अंदर जाने पर उसने आकाश को बेड पर अचेत हालत में पाया। हिलाने-डुलाने पर कोई प्रतिक्रिया न होने पर उसे कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
आकाश के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उनका बड़ा भाई अतुल ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है, जबकि चार बहनों की शादी हो चुकी है।
पुलिस जांच जारी
मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, परिजन इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
सवालों के घेरे में मामला
12 दिन पहले हुई नई शादी, गोवा से लौटने के तुरंत बाद आकाश का अकेले कानपुर लौटना और फिर रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इसे आत्महत्या, दुर्घटना या साजिश के नजरिए से देख रही है।