Tuesday , February 25 2025
#अखिलेशयादव, #PDA, #AmbedkarControversy, #BabaSaheb, #Election2024, #SPStrategy, अंबेडकर पर अखिलेश का बयान, PDA और समाजवादी पार्टी, अमित शाह और अंबेडकर विवाद, चुनावी रणनीति 2024, Akhilesh on Ambedkar, PDA and SP, Amit Shah Ambedkar controversy, 2024 election strategy, अखिलेश यादव PDA, अंबेडकर विवाद, बाबा साहेब का संविधान, अमित शाह बयान, समाजवादी पार्टी PDA, अखिलेश यादव चुनावी रणनीति, Akhilesh Yadav PDA, Ambedkar controversy, Baba Saheb Constitution, Amit Shah statement, SP PDA strategy, Akhilesh political move,
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

संसद में अंबेडकर विवाद: अखिलेश ने PDA को दिया नया नारा

लखनऊ। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नया राजनीतिक संदेश दिया है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“बाबा साहेब के मान पर चर्चा, अब घर-घर पहुंचे PDA का पर्चा।”

अखिलेश यादव ने अपने बयान में PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समुदाय को विशेष रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं जिन्होंने संविधान बनाकर शोषण और नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच को समाप्त करने का प्रयास किया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश का यह बयान आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। वह बाबा साहेब के विचारों को PDA वर्ग से जोड़कर एक नई राजनीतिक धारा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

इससे पहले अमित शाह ने संसद में डॉ. अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था, जिसे विपक्ष ने गलत तरीके से पेश किया गया बयान बताया। इस पर बहस जारी है। वहीं, अखिलेश यादव ने इसे अपने राजनीतिक एजेंडे से जोड़ते हुए PDA का प्रचार शुरू कर दिया।

विशेषज्ञों का मानना है कि अखिलेश का यह कदम समाजवादी पार्टी के पारंपरिक वोटबैंक को एकजुट करने और अन्य दलों से अलग पहचान बनाने की कोशिश है। उन्होंने बाबा साहेब की छवि को PDA वर्ग के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया है।

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com