Wednesday , February 19 2025
लखनऊ ब्राह्मण महाकुंभ, अजय राय का संबोधन, ब्राह्मण समाज की जिम्मेदारी, नफरत के खिलाफ एकता, ब्राह्मण समाज का योगदान, ब्राह्मण महाकुंभ, अजय राय लखनऊ, सामाजिक समरसता, नफरत के खिलाफ ब्राह्मण समाज, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, लखनऊ ब्राह्मण समाज, Brahmin Mahakumbh, Ajay Rai Lucknow, Social Harmony Call, Brahmin Community Against Hatred, Congress President Ajay Rai, Lucknow Brahmin Society, Lucknow Brahmin Mahakumbh, Ajay Rai Speech, Brahmin Society Responsibility, Unity Against Hatred, Contribution of Brahmin Community, --- #ब्राह्मणमहाकुंभ, #अजयराय, #सामाजिकसमरसता, #नफरतकेखिलाफ, #ब्राह्मणसमाज, #BrahminMahakumbh, #AjayRai, #SocialHarmony, #AgainstHatred, #BrahminCommunity,
लखनऊ ब्राह्मण महाकुंभ में अजय राय का संबोधन

लखनऊ में सनातन विराट ब्राह्मण महाकुंभ: अजय राय ने की सामाजिक समरसता की अपील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आज लखनऊ में सनातन विराट ब्राह्मण महाकुंभ में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ब्राह्मण समाज के विद्वानों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता और भाईचारे की अपील की।

अजय राय ने कहा:
“ब्राह्मण समाज हमेशा अपने विराट हृदय, उदार विचार और सामाजिक सोच के लिए जाना जाता रहा है। आज जब समाज में वैमनस्यता और नफरत फैलाने की कोशिशें हो रही हैं, ब्राह्मण समाज को समाज के लिए सही दिशा दिखाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि आज का समय ब्राह्मण समाज के लिए एक बड़ा अवसर है कि वह नफरत और वैमनस्य को समाप्त करने में अग्रणी भूमिका निभाए। उन्होंने समाज को संविधान और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।

  1. ब्राह्मण समाज की भूमिका:
    उन्होंने ब्राह्मण समाज को अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक योगदान का स्मरण कराते हुए कहा कि समाज को सही राह दिखाना इस वर्ग की परंपरा रही है।
  2. समाज में शांति और एकता:
    अजय राय ने कहा कि ब्राह्मण वर्ग का उद्देश्य समाज में शांति और भाईचारा स्थापित करना होना चाहिए।
  3. नफरत और वैमनस्य का विरोध:
    उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी तरह की नफरत फैलाने वाली ताकतों का विरोध करना ब्राह्मण समाज का दायित्व है।

कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा बुद्ध और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्वानों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com