Sunday , February 23 2025
#अमितशाह_विवाद, #कांग्रेस_संविधान_रक्षा, #बाबासाहब_सम्मान, #भाजपा_संविधान_विरोधी, #लखनऊ_चौपाल, #AmitShah_Controversy, #Congress_SaveConstitution, #BabaSaheb_Honor, #BJP_AntiConstitution, #Lucknow_Chaupal, लखनऊ कांग्रेस चौपाल, दलित समाज जागरूकता, बाबा साहब का सम्मान, भाजपा के खिलाफ विरोध, संविधान की रक्षा का संकल्प, अमित शाह बयान विवाद, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान, लखनऊ दलित चौपाल, भाजपा संविधान विरोधी नीतियां, Amit Shah statement controversy, Baba Saheb Dr. B.R. Ambedkar, Congress Save Constitution Campaign, Lucknow Dalit Chaupal, BJP anti-constitution policies, Lucknow Congress Chaupal, Dalit community awareness, Baba Saheb's honor, Protest against BJP, Constitution protection pledge,
लखनऊ में कांग्रेस ने लगाई दलित चौपाल

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का आक्रोश: लखनऊ में दलित चौपाल का आयोजन

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने अपने विरोध को और तेज कर दिया है। लखनऊ के चिनहट स्थित कांशीराम कॉलोनी में कांग्रेसजनों ने चौपाल लगाकर दलित समाज को भाजपा की संविधान विरोधी नीतियों से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा,
“बाबा साहब ने दलित, वंचित, और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए संविधान की रचना की। लेकिन भाजपा संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है।”

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए सभी वर्गों को एकजुट होना होगा।

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए कहा कि संविधान का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया।

इस कार्यक्रम में वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. आर.बी. बौद्ध, देवेन्द्र चौहान, प्रभाकर मिश्रा, और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com