Thursday , February 20 2025
#इजराइल_गाजा_हमला, #हमास_संघर्ष, #गाजा_संघर्ष_समाचार, #इजराइली_हमला, #गाजा_नागरिक_हताहत, #IsraelGazaAttack, #HamasConflict, #GazaCrisisNews, #IsraeliAirstrike, #GazaCivilianCasualties, इजराइल का हमला, गाजा में नागरिक हताहत, हमास के खिलाफ कार्रवाई, गाजा स्कूल पर बम गिराया, इजराइल-गाजा संघर्ष, Israel strike Gaza, Civilian casualties Gaza, Hamas targeted attack, Gaza school bombing, Israel-Gaza conflict, इजराइल हमला गाजा, गाजा में स्कूल पर हमला, हमास आतंकवादी हमला, इजराइली सेना बमबारी, गाजा संघर्ष समाचार, Israel attack Gaza, Gaza school bombing, Hamas militants target, Israeli military airstrike, Gaza conflict news,
इजरायली सेना का गाजा में स्कूल पर जबरदस्त हमला

इजराइल का गाजा पर बड़ा हमला: 16 की मौत, स्कूल और घर बने निशाना

गाजा। गाजा में इजराइल ने एक बार फिर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में कई मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ये हमले गाजा के एक स्कूल और घर पर हुए, जहां विस्थापित लोग शरण ले रहे थे।

इजराइली सेना ने कहा कि इसने हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया, जो इन जगहों पर शरण लिए हुए थे। सेना के प्रवक्ता ने कहा,”हमने उन ठिकानों पर हमला किया जहां से हमास अपने ऑपरेशन चला रहा था।”
हालांकि, इस दावे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सवाल उठ रहे हैं।

हमले के बाद गाजा में मानवीय स्थिति और बिगड़ गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि स्कूल और आवासीय इलाकों में विस्थापित लोग शरण ले रहे थे। हमले के कारण दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत है।

इस हमले पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है। मानवाधिकार संगठनों ने इजराइल की इस कार्रवाई को अत्यधिक हिंसक और नागरिकों के लिए खतरनाक बताया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com