“दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है। AQI 406 तक पहुंचने के बाद 16 दिसंबर से GRAP-IV लागू कर दिया गया है। NCR में भी हवा खराब, गाजियाबाद का AQI 301 दर्ज।”
नई दिल्ली। दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। रविवार को दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 406 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 16 दिसंबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-IV लागू कर दिया है।
NCR में बिगड़ी हवा
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है। ग्रेटर नोएडा में AQI 264, गाजियाबाद में 301, नोएडा में 262 और गुरुग्राम में 298 दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलाने, वाहन प्रदूषण, और निर्माण गतिविधियों का बढ़ता स्तर हवा को और खराब कर रहा है।
GRAP-IV के तहत सख्त उपाय
GRAP-IV के तहत दिल्ली और एनसीआर में कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध, गैर-जरूरी वाहनों की आवाजाही पर रोक, और कोयले व अन्य ठोस ईंधन के उपयोग पर प्रतिबंध शामिल हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और प्रदूषण बढ़ाने वाले कार्यों से बचें।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड के मौसम में प्रदूषण और गंभीर हो जाता है क्योंकि ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में फंस जाते हैं। सरकार को दीर्घकालिक उपायों की आवश्यकता है ताकि हर साल प्रदूषण से होने वाली समस्याओं को रोका जा सके।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल