Thursday , February 20 2025
अटल सम्मान, अटल महाकुंभ 2024, सतीश महाना सम्मान, अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी, अटल महाकुंभ मुंबई, Atal Award, Atal Mahakumbh 2024, Satish Mahana Award, Atal Bihari Vajpayee Centenary, Atal Mahakumbh Mumbai, सतीश महाना अटल सम्मान, अटल महाकुंभ समारोह, अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान, मुंबई अटल महाकुंभ, Satish Mahana Atal Award, Atal Mahakumbh Ceremony, Atal Bihari Vajpayee Award, Mumbai Atal Mahakumbh, #अटल_सम्मान #अटल_महाकुंभ #सतीश_महाना #अटल_बिहारी_वाजपेयी #अटल_महाकुंभ_2024 #AtalAward #AtalMahakumbh #SatishMahana #AtalBihariVajpayee #AtalMahakumbh2024
सतीश महाना अटल सम्मान

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मिलेगा अटल सम्मान, मुंबई में होगा आयोजन

लखनऊ। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 25 दिसंबर को मुंबई में अटल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष आयोजन के दौरान यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अटल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

अटल महाकुंभ का आयोजन विलेपार्ले स्थित दीनानाथ मंगेशकर हॉल में होगा। इस सम्मान समारोह में सतीश महाना को उनके योगदान के लिए अटल सम्मान दिया जाएगा।

सतीश महाना को यह सम्मान अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और उनकी राजनीति को सम्मानित करने के रूप में दिया जाएगा। महाना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपनी भूमिका के दौरान वाजपेयी जी की विचारधारा को आगे बढ़ाया और उनके योगदान को हमेशा महत्व दिया।

यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान और उनके आदर्शों को याद करने का एक प्रयास है। इस दौरान अटल जी की कविताओं, उनके दृष्टिकोण और उनकी राजनीति पर चर्चा की जाएगी।

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता, समाजसेवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, जो अटल जी की स्मृतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com