Thursday , January 23 2025
खालिस्तानी आतंकी ढेर

पीलीभीत में मुठभेड़: तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के पूरनपुर इलाके में यूपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया गया। ये तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे, जिनके नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसप्रीत सिंह बताए जा रहे हैं।

मुठभेड़ में बरामद हथियार

ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आतंकियों के पास से 2 AK-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स से जुड़े थे और हाल ही में गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल थे।

संयुक्त ऑपरेशन का सफल अंजाम

यूपी और पंजाब पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान आतंकी रवि, गुरविंदर और जसप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल पूरनपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

खालिस्तानी आतंकियों के इरादे थे खतरनाक

पुलिस के मुताबिक, ये आतंकी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। इनकी गिरफ्तारी या मौत से एक बड़े खतरे को टाल दिया गया है। घटनास्थल से बरामद हथियार और गोला-बारूद उनकी खतरनाक साजिशों की गवाही देते हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के बेहतरीन तालमेल का नतीजा है। इलाके की सुरक्षा और सतर्कता के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

खालिस्तान समर्थकों पर कड़ी नजर

देश में खालिस्तानी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। इस मुठभेड़ ने एक बार फिर साफ कर दिया कि पुलिस और सुरक्षा बल किसी भी देशविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com