“लखनऊ में पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली हिमांशी यादव को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला पर पड़ोसी से मारपीट करने और न्यूज चैनल के संपादक को धमकाने का आरोप है। इस घटना में विधवा और उसकी बेटी से भी मारपीट की गई थी।”
लखनऊ। राजधानी में एक महिला को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हिमांशी यादव, जो सोशल मीडिया पर चाकू लेकर पुलिस चौकी में रील बनाती दिखी थी, पर आरोप है कि उसने पड़ोसी के घर में घुसकर विधवा शकीला और उसकी बेटी से मारपीट की। यह घटना तब हुई जब शकीला ने हिमांशी को उधार दिए गए पैसे वापस देने से इनकार कर दिया था। हिमांशी यादव ने 9 दिसंबर को शकीला के घर पहुंचकर गाली-गलौज की और विरोध करने पर दोनों मां-बेटी को पीटा। आरोप है कि बाद में वह शकीला के घर से नकदी और ज्वैलरी भी ले गई। शकीला ने इस मामले में पारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने हिमांशी यादव को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:सरकार का स्वास्थ्य सुधार मिशन: 122 सीएचसी को लेकर बड़ा अभियान,जानें
इसके अलावा, हिमांशी यादव ने 8 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक रील वायरल की थी, जिसमें वह चाकू लेकर हंस खेड़ा पुलिस चौकी के अंदर नज़र आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने उसे शांतिभंग की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया था। हाल ही में, उसने ‘सच की आवाज’ न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक अनीस अंसारी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी थी। अनीस अंसारी ने इस बारे में डीसीपी पश्चिम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।