Monday , December 23 2024
लखनऊ में महिला चाकू रील, पारा थाना महिला गिरफ्तारी, हिमांशी यादव सोशल मीडिया, लखनऊ मारपीट मामला, महिला धमकी मीडिया, शकीला एफआईआर लखनऊ, पारा पुलिस कार्रवाई, रील बनाने वाली महिला, लखनऊ पुलिस चौकी घटना,Woman knife reel in Lucknow, Para police station woman arrested, Himanshi Yadav social media, Lucknow assault case, woman threat media, Shakeela FIR Lucknow, Para police action, woman making reel, Lucknow police post incident,
रील बनाने वाली महिला गिरफ्तार

लखनऊ: चाकू के साथ चौकी में रील बनाने वाली महिला गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी में एक महिला को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हिमांशी यादव, जो सोशल मीडिया पर चाकू लेकर पुलिस चौकी में रील बनाती दिखी थी, पर आरोप है कि उसने पड़ोसी के घर में घुसकर विधवा शकीला और उसकी बेटी से मारपीट की। यह घटना तब हुई जब शकीला ने हिमांशी को उधार दिए गए पैसे वापस देने से इनकार कर दिया था। हिमांशी यादव ने 9 दिसंबर को शकीला के घर पहुंचकर गाली-गलौज की और विरोध करने पर दोनों मां-बेटी को पीटा। आरोप है कि बाद में वह शकीला के घर से नकदी और ज्वैलरी भी ले गई। शकीला ने इस मामले में पारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने हिमांशी यादव को गिरफ्तार किया।

इसके अलावा, हिमांशी यादव ने 8 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक रील वायरल की थी, जिसमें वह चाकू लेकर हंस खेड़ा पुलिस चौकी के अंदर नज़र आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने उसे शांतिभंग की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया था। हाल ही में, उसने ‘सच की आवाज’ न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक अनीस अंसारी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी थी। अनीस अंसारी ने इस बारे में डीसीपी पश्चिम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com