“लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए पुलिस से झड़प हुई।”
लखनऊ। लखनऊ में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन चौराहे पर जुटे प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के बयान को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बताया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विधानसभा की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद झड़प की स्थिति बन गई। ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए गृहमंत्री का पुतला और पोस्टर जलाया।
अंबेडकर के अपमान का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने कहा, “जिसने धरती को स्वर्ग बनाया, वो बाबा साहब हैं। ऐसे महापुरुष के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं होगी।”
‘आप’ कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमित शाह ने अंबेडकर के योगदान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल