Wednesday , February 19 2025
महराजगंज विकास परियोजना, आवासीय भवन निर्माण स्वीकृति, अनावासीय भवन निर्माण धनराशि, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश, ग्राम्य विकास विभाग, Maharajganj development project, residential building approval, non-residential building funds, Uttar Pradesh government orders, Rural Development Department,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

महराजगंज के लिए इस बड़ी परियोजना को मिली मंजूरी, जानें…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने महराजगंज के परियारा विकासखंड में आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों के लिए कुल 315.95 लाख रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

आवासीय भवनों के लिए स्वीकृति
आवासीय भवनों के निर्माण हेतु 315.95 लाख की अनुमानित लागत में से प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है।

अनावासीय भवनों के लिए स्वीकृति
अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 182.04 लाख की अनुमानित लागत में से प्रथम किस्त के रूप में 50 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग निर्धारित समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन किया जाए। निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप हों और धनराशि का व्यय चालू वित्तीय वर्ष में सुनिश्चित किया जाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com