“रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर अभिनंदन किया। उन्होंने वोवीनाम महासचिव प्रवीण गर्ग को बधाई दी और सामाजिक संगठनों से मुलाकात की।”
लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सोमवार अपराह्न 03 बजे लखनऊ आगमन पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, एमएलसी लालजी निर्मल, महापौर सुषमा खर्कवाल, और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने रक्षा मंत्री का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया।
एयरपोर्ट से सीधे रक्षा मंत्री अपने कालिदास मार्ग आवास पहुंचे। यहां उन्होंने देर रात तक विभिन्न सामाजिक संगठनों, पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।
इस दौरान वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने हाल ही में एशिया वोवीनाम महासचिव चुने जाने के उपलक्ष्य में भेंट की। राजनाथ सिंह ने गर्ग को बाली, इंडोनेशिया में 17-22 दिसंबर 2024 के दौरान आयोजित पांचवीं एशियाई चैंपियनशिप में महासचिव चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, डॉक्टर अनग मिश्रा, विनम्र गर्ग, हेमंत दीक्षित, उमंग कालरा, और सौम्या गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।