Tuesday , December 24 2024
SGPGI चोरी, लखनऊ सुरक्षा व्यवस्था, सरकारी आवास चोरी, फोरेंसिक जांच, लाखों की चोरी, SGPGI theft, Lucknow security lapse, government quarters robbery, forensic investigation, theft in SGPGI, SGPGI आवासीय क्षेत्र, लखनऊ चोरियां, डॉक्टर के घर में चोरी, सुरक्षा कैमरा फेल, सुरक्षा गार्ड नाकाम,SGPGI residential area, Lucknow burglaries, robbery at doctor’s home, failed security cameras, security guards ineffective #SGPGIचोरी, #लखनऊखबर, #सुरक्षाव्यवस्था, #फोरेंसिकजांच, #सरकारीआवास अंग्रेजी में: #SGPGITheft, #LucknowNews, #SecurityLapse, #ForensicInvestigation, #GovernmentQuarters
SGPGI कैंपस में चोरी

SGPGI कैंपस: दो सरकारी आवासों में लाखों की चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल

लखनऊ। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बावजूद चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। संस्थान के टाइप-3 आवासीय क्षेत्र में दो सरकारी क्वार्टरों का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी के अनुसार, डॉक्टर अरविंद सिंह और विवेक जॉन के घरों को निशाना बनाया गया। घटना के समय दोनों परिवार घर से बाहर थे। डॉक्टर अरविंद सिंह के मुताबिक, वे प्रयागराज अपनी बहन से मिलने गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनका घर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। चोरों ने एक मंगलसूत्र, दो सोने की चेन, एक जोड़ी टॉप्स, मांग टीका, सोने की नथ, चार अंगूठियां, कड़े और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।

सूत्रों का कहना है कि SGPGI कैंपस में लगे कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में चोरों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हुई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। डॉक्टर अरविंद की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

SGPGI जैसे बड़े संस्थान में सैकड़ों सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, लेकिन वारदात ने सुरक्षा प्रबंधन की पोल खोल दी है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुनर्गठित करने की बात कही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com