“छत्तीसगढ़ के बस्तर में महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया। सनी लियोनी और जॉनी सिंस के नाम पर खाते में हर महीने 1 हजार रुपए लिए जा रहे थे। आरोपी गिरफ्तार।”
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत बड़ी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। सरकारी योजना में लाभ पाने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल कर हर महीने 1 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया।
इस योजना में एक लाभार्थी का नाम “सनी लियोनी” दर्ज किया गया, जबकि उसके पति का नाम “जॉनी सिंस” लिखा गया। यह मामला तब सामने आया जब जांच के दौरान पिछले 10 महीनों से खाते में राशि ट्रांसफर होने की बात पता चली।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी योजना का लाभ उठाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गड़बड़ी में और लोग भी शामिल हैं।
महतारी वंदन योजना:
यह योजना राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के पोषण के लिए चलाई जाती है। लेकिन इस घटना ने सरकारी योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal