लखनऊ: शहर में देर रात क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले बदमाशों का पर्दाफाश किया।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ चिनहट इलाके में हुई, जहां आरोपियों को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया। गोलीबारी के दौरान बदमाश सन्नी दयाल को पुलिस ने घायल कर दिया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गाजीपुर में दूसरा आरोपी भी हुआ ढेर
इसी मामले से जुड़े दूसरे बदमाश का एनकाउंटर गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास हुआ। एसपी इरज राजा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में आरोपी बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग बैंक लॉकर तोड़कर बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। मामले में अब तक दो बदमाश ढेर हो चुके हैं—एक लखनऊ और दूसरा गाजीपुर में।
पुलिस का बयान
एसपी इरज राजा ने कहा, “यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है। आरोपी लंबे समय से फरार थे और बैंक लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी कर चुके थे। दोनों मुठभेड़ कानून के तहत की गई हैं और इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।”
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की मुस्तैदी एक बार फिर साबित हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है।