Tuesday , December 24 2024
Allu Arjun High Court case, Telangana stampede incident, Telugu film star bail, court verdict Allu Arjun, Sandhya Theater stampede event, Telugu cinema news, अल्लू अर्जुन हाईकोर्ट केस, तेलंगाना भगदड़ मामला, तेलुगु फिल्म स्टार जमानत, न्यायालय फैसला अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर भगदड़ घटना, तेलुगु सिनेमा न्यूज़, अल्लू अर्जुन जमानत, तेलंगाना हाईकोर्ट, संध्या थिएटर भगदड़, तेलुगु अभिनेता, न्यायिक हिरासत, फिल्म प्रमोशन, भगदड़ मामला, अंतरिम जमानत, तेलुगु सिनेमा, हैदराबाद केस, Allu Arjun bail, Telangana High Court, Sandhya Theater stampede, Telugu actor, judicial custody, film promotion, stampede case, interim bail, Telugu cinema, Hyderabad case,
अल्लू अर्जुन हाईकोर्ट केस

थिएटर भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन आज हैदराबाद पुलिस के सामने पेश, सख्त सुरक्षा इंतजाम

हैदराबाद: प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन आज संध्या थिएटर भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस के सामने पेश होंगे। यह पूछताछ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में होगी।

पुलिस ने 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में अभिनेता को नोटिस जारी किया था। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

थाने में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अभिनेता के पेश होने से पहले पुलिस स्टेशन के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के आवास के बाहर भी भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

ससुर पहुंचे अभिनेता के घर
अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी भी आज सुबह अभिनेता के घर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस मामले में उनसे कई अहम सवाल पूछेगी।

घटना का विवरण
4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया।

जमानत पर हैं अल्लू अर्जुन
बता दें कि अभिनेता पहले इस मामले में एक रात जेल में बिता चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। पुलिस ने उन्हें घटना के सिलसिले में आज पेश होने का आदेश दिया है।

आगे की कार्रवाई पर नजर
पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई पर फैसला लेगी। संध्या थिएटर में हुई इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com