“भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में कांग्रेस द्वारा उठाई गई शंकाओं पर विस्तृत जवाब दिया। आयोग ने मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और नियम आधारित प्रक्रिया को रेखांकित करते हुए FAQs भी जारी किए।”
भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की शंकाओं का दिया विस्तृत जवाब
नई दिल्ली :भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में हुए महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का विस्तृत जवाब दिया है। आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को रेखांकित करते हुए सभी आरोपों और शंकाओं का समाधान किया।
मतदान प्रतिशत पर शंका का समाधान:
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदान समाप्ति के बाद शाम 5 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों और अंतिम मतदान प्रतिशत (VTR) में अंतर पूरी तरह स्वाभाविक है। आयोग ने कहा कि मतदान केंद्र बंद होने के बाद रात 11:45 बजे तक आंकड़ों का संग्रह और सत्यापन किया जाता है। अंतिम और वैध रिकॉर्ड फॉर्म 17सी में दर्ज होता है, जो मतदान केंद्र बंद होते ही उम्मीदवारों के एजेंटों को सौंपा जाता है।
मतदाता सूची की प्रक्रिया पारदर्शी:
आयोग ने मतदाता सूची के अद्यतन को पूरी तरह पारदर्शी और भागीदारीपूर्ण प्रक्रिया बताया। इसमें राजनीतिक दलों और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो जाती है।
FAQs जारी:
मतदान प्रतिशत और मतदाता सूची की प्रक्रियाओं को लेकर निर्वाचन आयोग ने विस्तृत FAQs (प्रश्नोत्तर) भी जारी किए हैं। ये FAQs आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.eci.gov.in पर उपलब्ध हैं।
‘रोल टू पोल’ प्रक्रिया:
आयोग ने “रोल टू पोल” प्रक्रिया के तहत करीब 60 ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए, जहां राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों में शामिल किया गया। यह प्रक्रिया मतदाता सूची के अद्यतन से लेकर मतदान और मतगणना तक हर स्तर पर राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करती है।
नियम आधारित प्रक्रिया पर जोर:
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह नियम आधारित और पारदर्शी है। आयोग ने विश्वास जताया कि विस्तृत जानकारी के बाद कांग्रेस पार्टी की शंकाएं दूर हो जाएंगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal