वाराणसी, रामनगर: वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार शाम 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची का शव बुधवार सुबह बहादुरपुर गांव के प्राइमरी स्कूल परिसर में एक बोरी में बंद मिला।
मंगलवार शाम सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी शहजादे की बेटी दुकान से सामान लेने के लिए घर से निकली थी। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। पूरी रात परिजन और पुलिस बच्ची को ढूंढने में जुटे रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
बुधवार सुबह स्कूल परिसर में बोरी में बंद शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची का शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए।
स्कूल के प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों में मातम और इलाके में आक्रोश
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की हत्या से इलाके में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।
पुलिस का बयान
रामनगर थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है। हत्यारों की तलाश जारी है।
यह घटना ना केवल दिल दहलाने वाली है, बल्कि यह बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस और प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करनी होगी।