लखनऊ। किसान पथ पर बुधवार को एक चलती डीसीएम गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ड्राइवर मौके से भाग निकला, लेकिन जब पीजीआई थाने की पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तो मामला कुछ और ही निकला।
डीसीएम के केबिन के पीछे बनाए गए गुप्त बॉक्स में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें छिपाई गई थीं। जांच में पता चला कि यह शराब राजस्थान से बिहार ले जाई जा रही थी।
कैसे हुआ खुलासा?
आग लगने की सूचना पर इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। जब गाड़ी की जांच की गई तो गुप्त बॉक्स से शराब की बोतलें बरामद हुईं।

पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर शराब की खेप और गाड़ी मालिक की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया इसे शराब तस्करी का मामला बताया जा रहा है। इस घटना से शराब तस्करों के नए तरीकों का खुलासा हुआ है।
आग लगने का कारण संदिग्ध
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके।