Saturday , December 28 2024
हजरतगंज थाना, लखनऊ गाड़ियां गायब, हजरतगंज थाने की शिफ्टिंग, 18 गाड़ियां गायब, लखनऊ पुलिस लापरवाही, हजरतगंज इन्वेंटरी जांच, डीसीपी रिपोर्ट, FIR दर्ज, मटियारी मालखाना, लखनऊ पुलिस खबर, Hazratganj missing cars, Lucknow Police negligence, 18 vehicles missing, FIR filed Lucknow, Matyari police yard, लखनऊ की गाड़ियां गायब, हजरतगंज थाने की लापरवाही, 18 गाड़ियां लापता, मटियारी यार्ड में गाड़ियां, हजरतगंज थाने का मामला, लखनऊ पुलिस इन्वेंटरी जांच, Hazratganj car missing case, Lucknow Police vehicles, #लखनऊ #हजरतगंजथाना, #गाड़ियांगायब #लखनऊपुलिस, #पुलिसलापरवाही, #मटियारियार्ड #लखनऊखबर, #Hazratganj, #LucknowPolice, #MissingCars,
हजरतगंज थाने की लापरवाही

लखनऊ: हजरतगंज थाने से 18 जब्त गाड़ियां गायब,शिफ्टिंग के दौरान गायब हुई गाड़ियां

लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज थाने की 2009 में बाल्मीकी मार्ग से मटियारी यार्ड में शिफ्टिंग के दौरान 18 चार पहिया गाड़ियां गायब हो गईं। यह गाड़ियां मुकदमों में जब्त और लावारिस थीं। 2018 में इन्वेंटरी जांच के दौरान इन गाड़ियों के गायब होने का खुलासा हुआ।

शुरुआती जांच में पता चला कि थाने की 36 गाड़ियां मटियारी यार्ड भेजी गई थीं, जिनमें से 18 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हालत में पाई गईं, जबकि बाकी 18 गाड़ियां लापता थीं। गाड़ियों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि कई गाड़ियों की नंबर प्लेट और चेचिस नंबर मिट चुके हैं।

गाड़ियों के रखरखाव और सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की भारी लापरवाही सामने आई है। डीसीपी सेंट्रल ने जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है। मटियारी मालखाना में गाड़ियों को ढंग से नहीं रखा गया और जिम्मेदार अधिकारियों ने देखरेख की कोशिश नहीं की।

यह मामला पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये गाड़ियां कहां और कैसे गायब हुईं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com