“महाकुम्भ 2025 में 5 जनवरी को नेत्र कुम्भ का शुभारंभ होगा, जिसमें 5 लाख लोगों का नेत्र परीक्षण और 3 लाख चश्मों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही नेत्र दान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अग्रसर है।”
महाकुंभनगर। महाकुम्भ 2025 इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है, जिसमें एक साथ 5 लाख लोगों के नेत्र परीक्षण और 3 लाख चश्मों का वितरण किया जाएगा। 5 जनवरी को नेत्र कुम्भ का शुभारंभ नागवासुकि मंदिर के पास 10 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं को निशुल्क आंखों की जांच और चश्मा वितरण के साथ-साथ ऑपरेशन के लिए अस्पतालों में रेफरल सेवा भी प्रदान करेगा।
आयोजन समिति के सदस्य डॉ. रंजन बाजपेई ने बताया कि इस बार 10 हजार ओपीडी की दर से एक दिन में नेत्र परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। नेत्र कुम्भ में विशेष रूप से डॉक्टरों के लिए डॉरमेट्री, खाने की व्यवस्था और प्रांत आधारित भोजन की सुविधा होगी। 240 बड़े अस्पतालों के साथ टाईअप किया गया है, ताकि डॉक्टरों को बेहतर सेवा देने का अवसर मिल सके।
यह भी पढ़ें:महाकुम्भ: श्रद्धालु न भटकें रास्ता,इसे लेकर हुए इंतजाम,जानें क्या?
इस बार के नेत्र कुम्भ में चश्मों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है और सभी श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्ता के चश्मे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, नेत्र दान करने के इच्छुक लोगों के लिए शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिससे अंधत्व के शिकार लोगों को रोशनी मिल सके। पिछली बार 11 हजार से अधिक लोगों ने नेत्रदान किया था, और इस बार भी इस संख्या को बढ़ाने की उम्मीद है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal