Thursday , February 20 2025
महाकुम्भ 2025, नेत्र कुम्भ 2025, नेत्र परीक्षण, चश्मे का वितरण, महाकुम्भ नेत्र कुम्भ, नेत्रदान शिविर, निशुल्क आंखों की जांच, ऑपरेशन के लिए रेफर, डॉक्टरों की डॉरमेट्री, नेत्र कुम्भ की व्यवस्था,Maha Kumbh 2025, Netra Kumbh 2025, Eye Testing, Glasses Distribution, Maha Kumbh Netra Kumbh, Eye Donation Camp, Free Eye Checkup, Referral for Operation, Doctors Dormitory, Netra Kumbh Arrangements,
महाकुंभ 2025 में नेत्र कुंभ

महाकुम्भ: नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण के लिए बनाई गई 10 एकड़ की भव्य सुविधा

महाकुंभनगर। महाकुम्भ 2025 इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है, जिसमें एक साथ 5 लाख लोगों के नेत्र परीक्षण और 3 लाख चश्मों का वितरण किया जाएगा। 5 जनवरी को नेत्र कुम्भ का शुभारंभ नागवासुकि मंदिर के पास 10 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं को निशुल्क आंखों की जांच और चश्मा वितरण के साथ-साथ ऑपरेशन के लिए अस्पतालों में रेफरल सेवा भी प्रदान करेगा।

आयोजन समिति के सदस्य डॉ. रंजन बाजपेई ने बताया कि इस बार 10 हजार ओपीडी की दर से एक दिन में नेत्र परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। नेत्र कुम्भ में विशेष रूप से डॉक्टरों के लिए डॉरमेट्री, खाने की व्यवस्था और प्रांत आधारित भोजन की सुविधा होगी। 240 बड़े अस्पतालों के साथ टाईअप किया गया है, ताकि डॉक्टरों को बेहतर सेवा देने का अवसर मिल सके।

इस बार के नेत्र कुम्भ में चश्मों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है और सभी श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्ता के चश्मे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, नेत्र दान करने के इच्छुक लोगों के लिए शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिससे अंधत्व के शिकार लोगों को रोशनी मिल सके। पिछली बार 11 हजार से अधिक लोगों ने नेत्रदान किया था, और इस बार भी इस संख्या को बढ़ाने की उम्मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com