Friday , January 3 2025
संभल बवाल, शारिक साठा गिरोह, जामा मस्जिद हिंसा, दुबई शारिक साठा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, चोरी की कार, शारिक साठा साजिश, जाली नोट कारोबार, शारिक साठा जांच, एसआईटी कार्यवाही, पाकिस्तान कारतूस भेजना,Sambhal riot, Sharik Satha gang, Jama Masjid violence, Dubai Sharik Satha, Pakistani intelligence agency, stolen cars, Sharik Satha conspiracy, fake currency trade, Sharik Satha investigation, SIT action, sending Pakistani cartridges,
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट शारिक साठा

संभल हिंसा का पाकिस्तान से कनेक्शन: साजिश का मास्टरमाइंड शारिक साठा

संभल। यूपी के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल की साजिश शारिक साठा पर रची जाने का शक जताया जा रहा है। शारिक साठा, जो अब दुबई में है, देश का बड़ा वाहन चोर है और इस समय फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई में रहकर काले कारोबार में शामिल है। पुलिस की एसआईटी टीम ने इस पर जांच शुरू कर दी है, क्योंकि पुलिस को शक है कि साठा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा है और उसने इस बवाल में शामिल लोगों के जरिए पाकिस्तानी व अमेरिकी कारतूस भेजे थे।

शारिक साठा के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट और वाहन चोरी जैसी घटनाओं का समावेश है। वह पहले भी वाहन चोरी कर नेपाल भेजता था और अब वह जाली नोटों के काले कारोबार में भी लिप्त है। इसके साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शारिक साठा के गिरोह के कुछ सदस्य दुबई में उससे मिलने के लिए यात्रा करते हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस साठा और उसके गिरोह के संपर्क में रहे लोगों की जांच कर रही है ताकि बवाल में शामिल आरोपी पकड़े जा सकें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com