Friday , January 3 2025
पागल कुत्ता पकड़ा गया, लखनऊ में कुत्ते का हमला, आवारा कुत्ते, लखनऊ वार्ड, कुत्ते के हमले से घायल, stray dog in Lucknow, angry dog attack, animal attack Lucknow, stray dogs in city, public safety from dogs,
नगर निगम की टीम ने पागल कुत्ते को दबोचा

लखनऊ: पागल कुत्ते ने मचाई दहशत, 4 लोग हुए घायल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के खरिका प्रथम वार्ड के आंबेडकर पुरम कालोनी में पिछले 48 घंटों के दौरान एक पागल कुत्ते ने चार लोगों को अपना शिकार बना लिया। इनमें से एक बच्चा भी शामिल था, जिसे गंभीर चोटें आईं। कुत्ता अचानक हिंसक हो गया और बच्चों व युवाओं को काटने के लिए दौड़ने लगा। बड़े लोग किसी तरह से कुत्ते से बच निकले, लेकिन बच्चे नहीं बच सके और कुत्ते के हमले का शिकार हो गए।

कुत्ते ने एक के बाद एक चार लोगों को काटा, जिससे उनके चेहरे, सिर, पैर और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। मोहल्ले के लोग इस स्थिति को देख घबराए हुए थे और उन्होंने कुत्ते को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद स्थानीय समाजसेवी विनय ने नगर निगम को इसकी सूचना दी।

नगर निगम के आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया और रविवार दोपहर को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते को पकड़ लिया। इसके बाद से मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि उनका डर अब खत्म हो गया। लखनऊ में लगभग 8,000 से अधिक आवारा कुत्ते हैं, जो दिन-रात सड़कों पर घूमते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल बन गया है। इस घटना ने फिर से शहर में आवारा कुत्तों के खतरों को उजागर कर दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com