Sunday , December 29 2024
स्वच्छता श्रमदान, प्रयागराज सफाई अभियान, कुंभ क्षेत्र सफाई कार्य, ए.के. शर्मा श्रमदान, स्वच्छता कार्य, महाकुंभ स्वच्छता अभियान, Nagwasuki temple cleanliness, Prayagraj Kumbh cleanliness, Minister A.K. Sharma cleanliness drive, cleanliness at Kumbh Mela, Kumbh Mela 2025 cleanliness campaign,
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री मंत्री ए के शर्मा

कुंभ तीर्थ क्षेत्र में स्वच्छता कार्यों में श्रमदान करेंगे ये नेता,जानें कौन?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने 30 दिसंबर 2024 को प्रयागराज महाकुंभ तीर्थ क्षेत्र को अलौकिक और अमृतमय बनाने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान करने का ऐलान किया है। मंत्री ने सोमवार को नागवासुकी मंदिर से दशाश्वमेघ घाट तक चलाए जाने वाले सामूहिक स्वच्छता अभियान में शामिल होने की घोषणा की है।

ए.के. शर्मा ने सभी नागरिकों से स्वच्छता महायज्ञ में भाग लेने की अपील की है ताकि महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य और स्वच्छ बनाने में सबका योगदान हो सके। उन्होंने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में स्वच्छता, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा को सर्वोपरि रखा जाएगा।

मंत्री ने महाकुंभ 2025 के आगंतुकों को सुंदर और स्वच्छ वातावरण देने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया है। सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है और साथ ही, पूरे शहर को वैश्विक नगर मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com