Sunday , December 29 2024
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव, चुनाव परिणाम, प्रमोद पालीवाल, रितेश श्रीवास्तव, मऊ कलेक्ट्रेट चुनाव, कलेक्ट्रेट अध्यक्ष, कलेक्ट्रेट महामंत्री, मऊ चुनाव, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन 2024, मऊ कलेक्ट्रेट, चुनाव प्रक्रिया, अध्यक्ष पद चुनाव, महामंत्री पद चुनाव, Kallektret Bar Association Election, Election Results, Pramod Paliwal, Ritesh Srivastava, Mau Kallektret Election, Kallektret President, Kallektret Secretary, Mau Election, Kallektret Bar Association 2024, Mau Kallektret, Election Process, President Election, Secretary Election,
मऊ में बार एसोशिएशन का चुनाव संपन्न

मऊ: बार एसोशिएशन का चुनाव संपन्न,जानें किसे मिली जीत और किसे मात?

मऊ। यूपी के मऊ जिले में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव 2024 का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में प्रमोद कुमार सिंह पालीवाल को अध्यक्ष और रितेश कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री चुना गया। कुल 219 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें पालीवाल ने 97 वोट प्राप्त करके अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी दिनेश राय को 92 वोट मिले, जबकि अन्य उम्मीदवारों को कम वोट मिले।

महामंत्री पद पर रितेश श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 वोट प्राप्त किए और फतेह बहादुर सिंह को 64 मतों से हराया। अन्य उम्मीदवारों को क्रमशः 36 और 21 मत प्राप्त हुए। इस चुनाव ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति में नए नेतृत्व की शुरुआत की है।

साथ ही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव और अन्य कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए। चुनाव में वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों की टीम ने सहयोग किया और सभी निर्वाचन प्रक्रिया को कुशलता से संपन्न कराया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com