Friday , January 3 2025
संभल हिंसा, सपा डेलिगेशन, जामा मस्जिद हिंसा, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, समाजवादी पार्टी सहायता, उत्तर प्रदेश हिंसा, Sambhal violence, SP delegation, Jama Masjid violence, Ziaur Rahman Barq, Samajwadi Party support, Uttar Pradesh violence, हिंसा पीड़ित सहायता, सपा राहत चेक, मृतक परिवार सहायता, समाजवादी पार्टी नेता, उत्तर प्रदेश हिंसा अपडेट, Violence victim support, SP relief check, Victim family support, Samajwadi Party leaders, Uttar Pradesh violence updates, #SambhalViolence, #SamajwadiParty, #SPDelegation, #JamaMasjidViolence, #UttarPradeshNews, #ViolenceSupport, #PoliticalUpdates, #SPRelief, #IndiaPolitics,
सपा डेलिगेशन ने दिए पीड़ितों चेक

संभल हिंसा: सपा डेलिगेशन ने पीड़ित परिवारों को सौंपे 5-5 लाख के चेक

संभल। प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का 11 सदस्यीय डेलिगेशन शहर पहुंचा। डेलिगेशन ने जामा मस्जिद हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे।

डेलिगेशन में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, मुरादाबाद सांसद रुचिवीरा, कैराना सांसद इकरा हसन, संभल विधायक इकबाल महमूद, असमोली विधायक पिंकी यादव, और गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी यादव समेत अन्य नेता शामिल थे।

मृतकों के परिवारों का दर्द

मोहम्मद हुसैन, जिनका बेटा मोहम्मद कैफ हिंसा में मारा गया, ने बताया, “कैफ सामान बेचने बाजार गया था। शाम को दरोगा का फोन आया कि पंचनामा भरा जाएगा। हमारे बच्चे को गोली मार दी गई थी।”

नईम के भाई तस्लीम ने कहा, “हमारे भाई की हलवाई की दुकान थी। वह रिफाइंड और मैदा लेने गया था। उसी समय हिंसा में उसकी मौत हो गई। अखिलेश यादव द्वारा घोषित चेक लेने आए हैं।”

डेलिगेशन ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही, हिंसा में प्रशासन की भूमिका की जांच की मांग की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com