Thursday , January 2 2025
अखिलेश यादव, यूपी बेरोजगारी, भाजपा सरकार की नीतियां, बेरोजगारी पर अखिलेश का बयान, समाजवादी पार्टी की योजना, Akhilesh Yadav, UP unemployment, BJP government's policies, Akhilesh Yadav statement on unemployment, Samajwadi Party's plan,
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो का बीजेपी पर बड़ा हमला,कहा बेरोजगारी पर राज्य बना यूपी…

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को बेरोजगारी का राज्य बना दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी और रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वे रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने पर मजबूर हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि कोविड-19 के दौरान भाजपा ने ‘स्किल मैपिंग’ का वादा किया था, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके, लेकिन यह केवल एक जुमला साबित हुआ।

अखिलेश यादव ने कहा, “अगर उत्तर प्रदेश में रोजगार मिलता, तो लोग अपनी जन्मभूमि छोड़कर बाहर नहीं जाते। आज बेरोजगारी के मामले में उत्तर प्रदेश देश में सबसे ऊपर है। सरकार जानबूझकर नौकरियों के पेपर लीक करवा रही है, ताकि आरक्षण और नौकरियां न दी जा सकें। भाजपा की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकाल में नौजवान और किसान दोनों ही दुखी हैं, और सरकार अपने झूठे आंकड़ों से अपनी उपलब्धियां गिनाती है। “उत्तर प्रदेश के युवा आज युद्धग्रस्त देशों में काम करने को मजबूर हैं, और भाजपा इसे अपनी उपलब्धि मान रही है,” उन्होंने कहा।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, जो युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का वादा करती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com