“अडानी एंटरप्राइजेज ने अडानी विल्मर में अपनी 44% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया। मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम के तहत 13% हिस्सेदारी बिक्री का प्लान। लेंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुआ एग्रीमेंट।”
अहमदाबाद: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने अडानी विल्मर से अलगाव का औपचारिक ऐलान किया है। AEL, जो वर्तमान में अडानी विल्मर में 44% हिस्सेदारी रखती है, इसे पूरी तरह बेचने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि यह कदम मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) नियमों का पालन करने और ग्रुप के व्यवसायिक पुनर्गठन के तहत लिया गया है।
मौजूदा हिस्सेदारी में से 13% शेयर MPS के तहत खुले बाजार में बेचे जाएंगे, जबकि बाकी हिस्सेदारी लेंस प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की जाएगी। लेंस प्रा. लि. और अडानी कमोडिटीज लिमिटेड (ACL) के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत लेंस, ACL के पास मौजूद अडानी विल्मर के शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अडानी ग्रुप विभिन्न क्षेत्रों में अपने निवेश को पुनर्गठित करने और दक्षता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें :महाकुंभ : 4 घंटे रहेंगे सीएम योगी: समीक्षा के साथ स्टील ब्रिज का करेंगे निरीक्षण
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal