“सीएम योगी आज प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। नैनी में बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ और संगम घाटों का दौरा करेंगे।”
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आएंगे। यह इस माह उनका प्रयागराज का पांचवां दौरा है।
सीएम योगी चार घंटे शहर में रहेंगे और महाकुंभ से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही नैनी में बने बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम:
11:55 बजे: डीपीएस, नैनी हेलीपैड पर आगमन।
12:00 बजे: बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण।
1:20-2:20 बजे: ICCC सभागार में महाकुंभ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक।
3:35 बजे: गंगा सेतु के समानांतर स्टील ब्रिज का निरीक्षण।
4:00 बजे: लखनऊ के लिए रवाना।
नैनी बायो सीएनजी प्लांट:
इस प्लांट में प्रतिदिन 21.5 टन बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा।
प्रयागराज के घरों, होटल-रेस्टोरेंट्स और मंदिरों से निकलने वाले 200 टन गीले कचरे का उपयोग।
नगर निगम को सालाना 53 लाख रुपए की कमाई।
प्लांट की कुल क्षमता: 343 टन प्रति दिन।
उत्पादन:
21.5 टन बायो सीएनजी।
109 टन ठोस जैविक खाद।
100 टन तरल जैविक खाद।
PPP मॉडल पर संचालन:
प्रयागराज नगर निगम और एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच 25 साल के अनुबंध के तहत यह प्लांट संचालित होगा। नगर निगम ने प्लांट के लिए 12.49 एकड़ जमीन दी है।
महाकुंभ की तैयारियां:
महाकुंभ-2025 की तैयारी के तहत संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट और गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण किया जाएगा।