“कानपुर के स्वरूप नगर में गोरखपुर तैनात जज दंपती की गाड़ी पर हमला। चार युवकों ने शीशा तोड़ा और गाली-गलौज की। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।”
कानपुर। कानपुर के स्वरूप नगर इलाके में सोमवार देर शाम गोरखपुर में तैनात जज दंपती पर हमला हुआ। मामला गाड़ी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ, जो बहस और हिंसा में बदल गया।
जज दंपती अपने बच्चों के साथ चाट चौराहा जा रहे थे। पार्किंग को लेकर चार युवकों से विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर युवकों ने जज की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाली-गलौज करने लगे। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी युवक जज दंपती को धमकाने से बाज नहीं आए।
पुलिस कार्रवाई:
स्वरूप नगर थाने के थाना प्रभारी सूर्य बलि पांडेय ने बताया कि चारों आरोपी स्वरूप नगर के बड़े कारोबारी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। जज दंपती की शिकायत के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
समझौते की कोशिश:
घटना के बाद चारों युवकों के परिजन भी थाने पहुंचे। फिलहाल जज दंपती और युवकों के परिवार के बीच समझौते की बात चल रही है।
यह मामला कानपुर में कानून व्यवस्था और प्रभावशाली परिवारों की मनमानी पर सवाल खड़ा करता है।