“लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने सफाई एजेंसी पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया। वायरल वीडियो के बाद सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।”
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना ने रेलवे प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। सफाई कर्मचारियों द्वारा ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो वायरल होने के बाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सचिंद्र शर्मा ने इस लापरवाही पर सफाई एजेंसी पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा गया कि सफाई कर्मचारी सोते हुए यात्रियों पर पानी डाल रहे थे। यात्रियों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन को संज्ञान लेना पड़ा।
मंडल रेल प्रबंधक ने सफाई एजेंसी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की घटना दोबारा होती है तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने एजेंसी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया।
रेलवे ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर दी जाए।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal